तेरी हँसी

एक एक तेरी हँसी है कहानी बनी,
दुनियां ऐसे ही कब है दिवानी बनी।

तेरा सजना-संवरना गजब ठा गया,
सबकी कातिल तुम्हारी जव़ानी बनी।

तुझको देखें, जहाँ सारा बेताब है,
तूही उल्फत की एक है निशानी बनी।

रब से कोई, मुझे अब शिकायत नही
जब से तू ही मेरी जिन्दगानी बनी।

मैं मोहब्बत में तेरी तो डूबा रहा,
तन्हा राते, तेरी मेहरबानी बनी।

ये गुमां था मुझे मैं बहुत खूब हूँ,
मेरी दुश्मन मेरी बदगुमानी बनी।

Oct, 2004

Comments

Popular posts from this blog

अरमानों पर पानी है 290

रिश्ते

खिलता नही हैं