Posts

Showing posts from March, 2017

बुरा इससे, क्या होगा मेहब्बत में

बेदर्द अब ज्यादा बुरा इससे, क्या होगा मेहब्बत में, जिसे चाहा भुला सबको, उसने ही दुत्कारा है। मैं लाख करूं मिन्नत, कोई फर्क नहीं उसको, जब जब भी किया सजदा, उसने धिक्कारा है। पर कैसे भुला दूं वो, जो वादा किया खुद से, हर हाल में तेरी खुशी, संकल्प हमारा है। खुश शायद तुम होते हो, यूं मुझको रूला कर के, जो तेरी ख़ुशी है तो, हर गम गंवारा है हर ओर यही चर्चा, मैं तेरा दिवाना हूँ, एहसास यही मुझको, बस जग से प्यारा है। करूं तुझसे कोई शिकवा, कब रीत मोहब्बत की, बस दिल से दुआ देना, ही काम हमारा है। तुम मुझसे जुदा हर पल, होते ही गए, पर दिल,  तेरे लौट कर आने की, उम्मीद का मारा है।

फाल्गुन का मादक मस्त महीना

होली फाल्गुन का मादक मस्त महीना, फिर आया मन बहकाने को। चल गोरी तैयार तू हो जा, रंग खेलन, गले लगाने को। चल भूल जगत के सब पहरे, हम आज देर तक रंग खेलें। है नीरस जीवन का हर पल आ, प्यार का इसमें रस घोलें। घर रोके या, जग रोके, चल छोड़ के इस, अफ़साने को। चल गोरी तैयार तू हो जा, रंग खेलन, गले लगाने को। उन्मुक्त सरिता सम यौवन, मदमस्त चले तू छम, छम, छम। सब भूल चली आ ओ सजनी, हर ओर उड़े फाल्गुन के रंग। मैं भूल गया तकरार तेरी सब, तू आ फिर मुझे सताने को। चल गोरी तैयार तू हो जा, रंग खेलन, गले लगाने को। मनमीत बने बस तू मेरी प्रियतम तेरा बन जाऊंगा जग चाहे जितना भी रोके, तुझे प्रेम रंग, रंग जाऊंगा, मैं ठान चुका इस फाल्गुन में, जग से हर, रार उठाने को, चल गोरी तैयार तू हो जा, रंग खेलन, गले लगाने को। तू डर न तेरे चेहरे पर , रंग लाल हरा मैं लगाऊंगा, बस मन में तेरे नई उमंग, उत्साह नया मैं जगाऊँगा, उठ आँखों में भर ले सपने, हंस सबको मुंह चिढ़ाने को। चल गोरी तैयार तू हो जा, रंग खेलन, गले लगाने को।