Posts

Showing posts from January, 2021

असर ये कैसा इश्क़ का

असर ये कैसा इश्क़ का, जलने लगी बरसात, गीली गीली धूप हुई, ठंडी ठंडी आग। शीत दुपहरी जेठ की, जले पूस की रात, गीली गीली धूप हुई, ठंडी ठंडी आग। तुमसे जब हमको हुई, प्रीत तो बदले रंग, जीवन था ये अनमना, छाई नई उमंग। कैसे तुम रंगते प्रिये, स्वप्न धवल बेरंग, हो जाती है रोशनी, छुपती काली रात। असर ये कैसा इश्क़ का, पूर्ण सभी अहसास, गीली गीली धूप हुई, ठंडी ठंडी आग। कुछ भी हो बस एक तुम्हें, पा लेने की आस, आंखों से अब न बुझे, जीवन भर की प्यास। हुई सुनहरी जिंदगी, नाचा मन का मोर, आती जाती सांस ये करती तुमको याद, असर ये कैसा इश्क़ का, हरपल तुम ही पास, गीली गीली धूप हुई, ठंडी ठंडी आग। सारे जग का रहनुमा, नाचे जैसे काठ, सबको प्रियवर श्याम मिले, न बीते ये रात, सब हो जाये श्याममय, मन नाचे मस्त मलंग, गलियाँ सारी जी उठीं, नाचें यमुना घाट। असर ये कैसा इश्क़ का, रात हुई महारास, गीली गीली धूप हुई, ठंडी ठंडी आग। मन वैरागी सा हुआ, जग को बैठा भूल, तुम लौटे न युग गया, हुई है कैसी भूल, तरसे यमुना घाट सब, बंसी की आवाज, कान्हा तुमसे दूर सभी, फूल भी लगते शूल, मिलन में भी एक दर्द ये, छूटेगा फिर साथ गीली गीली धूप है, ठंडी ठंडी

आंकड़ा सिर्फ आंकड़ा...

आप चाहे किसान आंदोलन के समर्थन में हों या विरोध में या आपका अधिकार है, लेकिन जिसको लगता है कि कोई कानून गलत है उनका अधिकार है कि वो उसका विरोध करें, और जो उनके इस विरोध करने का विरोध करता है वो देशद्रोही है, क्योंकि वो संविधान में दिये विरोध के अधिकार के खिलाफ है। यहां बात किसी एक के लिए नही सबके लिए है।  तो आप विरोध करें सरकार का साथ दें, लेकिन किसी आंदोलनों के अधिकार का विरोध गलत है, क्योंकि जब आप किसी बात पर सरकार के विरुद्ध होंगे तो आपको समर्थन नही मिलेगा। जबकि आपको भले मुद्दों से सहमति न हों लेकिन लोग अपने नागरिक होने का फर्ज निभा रहे हैं इसके लिए तो उनका साथ देना चाहिए। वो लोकतंत्र के मंदिर में यज्ञ कर रहे है, यदि वोट देना लोकतंत्र में पूजा है तो ये आंदोलन ही लोकतंत्र में यज्ञ है और जब यज्ञ होता है तो वरदान मिलता है, देवता संतुष्ट होते हैं। और रहा सवाल की राजा से सवाल कैसे पूछ सकते हैं तो पहली बात राजा देश नही होता और राजा से सवाल करना हर नागरिक का अधिकार है। और राजा की हैसियत क्या है लोकतंत्र में जनता मालिक है और मालिक सवाल नही पूछेगा तो नौकर उदंड हो जाएगा। और दूसरी बात हम सवाल