Posts

Showing posts from July, 2023

चीरहरण p284

यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ॥४-७॥ परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् । धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे ॥४-८॥ ईश्वर को उन्हीं के इन वचनों का स्मरण करवाती मेरी रचना, इसमें ईश्वर का आह्वाहन तो है ही साथ ही लोकतंत्र के ईश्वर का भी आह्वान है... राजनीतिक सत्ताओं को जब चीर हरण भा जाता है, जब राजा कह मैं अंधा, निज लालच से भर जाता है। जब जनता अंधी हो जाए, राजभक्ति में भूले देश, हे चक्रधारी! तू चुप होकर, किससे ऐसे डर जाता है? लगता मिथ कथाओं का, अंबार है रामायण गीता, लगता मिथ कथाओं ने, शिव का वो नेत्र कहा तीजा, लगता वो राम भी सोया है, लगता हनुमान भी खोया है, जो धर्म-धर्म ही कहता था, कलि ने उसको भी धोया है, या सत्ताओं के प्यासे हो, ये सब अंधे बन बैठे हैं, सब देव हैं जो, त्रिदेव हैं जो, जाकर कलि से छुप बैठे हैं कोई आवाज नहीं आती, कोई न राह दिखाता है, हे चक्रधारी! तू चुप होकर, किससे ऐसे डर जाता है? जनता से मत को दान में ले, नक्कारे राजा बन बैठे रंग बदल कर जो आए, सियार ही दादा बन बैठे, महीनों तक चुप रह जाना, आखिर कैसे हो पाया है, या खुद के

दिल बेचारा 283

सुन फूलों की सरगोशियाँ, मेरा दिल बेचारा बहक रहा, तेरे हुस्न से, मेरे इश्क से, ये जमाना सारा दहक रहा। कोई राज कब था तेरा मेरा, न तो दिल में कोई सवाल था, हुई कोशिशें तो हजार पर, मेरा घर तुझ से महक रहा। किसी ख्वाब सा तू मिला मुझे, बड़ी दिलनाशी सी थी रात वो, मुझे गम न हो किसी बात का, तेरा गम छुपा तू चहक रहा। मुझे क्या गरज मैं दुआ करूँ, मेरी आरजू न बची कोई, मुझे अब शमां की न चाह है, मेरा इश्क खुद ही दहक रहा। तुझे इश्क़ करने की चाह थी, जमाना क्या ये समझ गया, इसी बेबसी के ख्याल पर, तेरे साथ से दिल बहक रहा।