Posts

Showing posts from July, 2019

बिखड़ी पंखुड़ियां : शुक्रिया

जो पलके उठा दो, ये जग संवर जाए जो पलके झुका दो, ये जग ठहर जाए, तुम्हे क्या जरूरत कहो शुक्रिया बस, तुम मुस्कुरा दो, ये जग मुस्कुराए,

बिखड़ी पंखुड़ियां: मोहब्बत के रंग

बहुत खूबसूरत हैं ये बातें तुम्हारी, जिन्दगी की मेरी ये जरूरत भी है, दिल पर तेरी अदाओं का जादू चला, इनसे ये जिन्दगी खूबसूरत भी है। 🌻🌻🌻🍀🌻🌻🌻🍀🌻🌻🌻 जुल्फों को सुलझाने की इज़ाजत तो दे, मुझको तेरे पास आने की, इज़ाजत तो दे, कितना बैचैन था मैं तेरी मोहब्बत के लिए, मुझको ये बताने की, इज़ाजत तो दे। 🌻🌻🌻🍀🌻🌻🌻🍀🌻🌻🌻 तुम तो मखमली सी आभा हो, चांदनी हो रातों की, तुमको छूने की ललक दिल मे, डर भी दाग कोई न पड़ जाए। 🌻🌻🌻🍀🌻🌻🌻🍀🌻🌻🌻 ये जुदाई का आलम है, कुछ रास नहीं आता, मुझे तेरे सिवा कोई अंदाज नहीं भाता, मैं कैसे कहूँ कि आँखों में न लाऊँगा नमी, कि हँसने से भी गम का, अहसास नही जाता। 🌻🌻🌻🍀🌻🌻🌻🍀🌻🌻🌻 बिना सजनी के मौसम भी, सुहाना है नहीं लगता, तेरे लौट आने का, जमाना है, नहीं लगता, कि तुझसे दूर होकर के, वहीं ठहरा है वक्त लेकिन, जमाना चल रहा है बस, कुछ ठहरा नही लगता।

मेरा डर

आज हमारे मन मे डर तो बहुत सारे है लेकिन सभी का अगर एक निचोड़ निकाला जाए तो डर सिर्फ इस बात का है कि जिस इंसान ने इंसानियत का बलात्कार करके, हैवानियत को अपना लिया है कब हम भी हैवान  बन जाएंगे पता नही। आप चाहे कुछ भी करके इंसान को वापस इंसान बना दें तो कोई डर न हो। अगर सच मे इंसान फिर से सिर्फ इंसान बन जाये तो...... न कोई बच्ची, को नाले में फेंक कर आएगा। लड़का लड़की दोनो को बराबर माना जाएगा न किसी बच्चो या महिला को बलात्कार का डर सताएगा, फूल से कोमल तन मन को, हरगिज कुचला न जाएगा।। न कोई इंसान मोब लीनचिंग में मारा जाएगा, और न देश मांस निर्यात में नंबर वन पर आएगा। सब उस ईश्वर के बच्चे है, एक बराबर एक ही मान कर, न कोई कुरान, गीता का "ईश्वर एक है" का पाठ भुलायेगा। कानून से डरेंगे सब, न्याय सभी को समय पर मिल जाएगा। न कोई पुलिस वाला 100 रुपये में, मान जाएगा। एक दूसरे के साथ चलेंगे, हर घर मे उजियाला आएगा, न कोई सड़क पर घायल को छोड़, घर को जाएगा। न झूठ का कारोबार चलेगा, नेता झूठा न जीत पायेगा न कोई धर्म, जात, पैसा, दारू में वोट बेच कर आएगा शिक्षा का सम्मान सभी को, हर बच्चा स्

बिखड़ी पंखुड़ियां: दिल का दर्द

🌼🌼🌼🌾🌾🌾🌼🌼🌼🌻🌻🌻 मेरे जज्बात मचलते हैं मचल लेने दे, दिल के हालात बिगड़ते हैं बिगड़ लेने दे, आशिक हूँ मै नहीं करता इश्क का सौदा, दिल मेरा ये जो तड़पता है तड़प लेने दे।। 🌼🌼🌼🌾🌾🌾🌼🌼🌼🌻🌻🌻 मेरे दिल को मोहब्बत का अहसास देकर, वो चल दिये कदम दो कदम  साथ देकर। जो समझे नहीं मोहब्बत की गहराईयां क्या है, वो हमको डराते हैं दरिया-ए-आग कहकर।। 🌼🌼🌼🌾🌾🌾🌼🌼🌼🌻🌻🌻 वो तेरी मोहब्बत का अंदाज निराला था, तीर-ए-नजर तूने, एक बार जो मारा था। मैं हर चीज भुला बैठा, बस भूल न पाया वो, जो तूने पिलाया एक, निगाहों का प्याला था।। 🌼🌼🌼🌾🌾🌾🌼🌼🌼🌻🌻🌻 यूँही बस राह में, मुस्कुराना चाहा है, तेरी ही याद में बस, डूब जाना चाहा है, कोई समझे मुझे पागल, तो पागल ही सही, तेरी हर एक अदा पर, खुद को मिटाना चाहा है। 🌼🌼🌼🌾🌾🌾🌼🌼🌼🌻🌻🌻

कसम

टुकड़ों टुकड़ों में घुट घुट के मरता हूँ मैं, झूठी कसमे कोई तो, मेरी खा रहा। तेरी महफ़िल में पी पी के बहके कभी, तेरी महफ़िल से प्यासा ही दिल जा रहा। इश्क़ जब से हुआ, दिल को क्या में कहूँ, तब से दुनियां ही बदली नज़र आ रही, दिल मे कोई बसा, सब मेरा खो गया, मुझको खुशबू तेरी ही तो बहका रही। पर तुझे बेखबर, कुछ खबर क्यों नही, तू ही दिल मे उतरता मेरे जा रहा। तेरी महफ़िल में पी पी के बहके कभी, तेरी महफ़िल से प्यासा ही दिल जा रहा। इश्क़ होता जो तुझको, मुझे रोकता, मेरी चाहत का न बेवफा बोलता, मेरे ख्वाबो से सजती तेरी जिंदगी, मेरे अश्को पर तेरा लहू खौलता, तुझको होगी भी क्यों इश्क़ की आरजू, तू तो गैरों के बाहों में छुपा जा रहा। तेरी महफ़िल में पी पी के बहके कभी, तेरी महफ़िल से प्यासा ही दिल जा रहा। 16 जुलाई 2019