ऐसे न आया करो

तुम चाँद सा ये चेहरा लेकर,
छत पर ऐसे न आया करो।
दिल से तुम न खेला करो,
तुम सबको न भरमाया करो।


जो छू लो तो आ जाएगी,
ठूठों पर भी कोमल कोपल।
जो हंस दो तो छा जाएगी,
बेरंगी पर, रंगीली रौनक।
चलती हो दिल बिछ जाता है,
यूँ आँचल न लहराया करो।

दिल से तुम न खेला करो,
तुम सबको न भरमाया करो।


जब इश्क़ हुआ तो न जाने,
कैसे कैसे जज्बात बहे।
तुमने जीवन झंझोड़ दिया,
तूफान कई एक साथ सहे।
दिल काली घटा से डर जाता,
तुम जुल्फे न बिखराया करो।

दिल से तुम न खेला करो,
तुम सबको न भरमाया करो।


है आग का ये दरिया लेकिन,
मैं पार उतरना न चाहूं,
डूबा हूं डूबा ही रहूं,
मझधार उबरना न चाहूं,
मुझको आंखों में रहने दो,
तुम पलके ये न झुकाया करो।

दिल से तुम न खेला करो,
तुम सबको न भरमाया करो।


22 जून, 2019


Comments

Popular posts from this blog

अरमानों पर पानी है 290

रिश्ते

खिलता नही हैं