कैसे इजहार करें

कैसे इजहार करें, तुझसे इकरार करें,
तू ही मुझको दे बता, कैसे क्या यार करें?
लग गई है जो तेरी, मासूम अदाओं से लगन,
तू ही मुझको दे बता, कैसे हम प्यार करें?

तू कभी सुन तो जरा, इश्क़ मे हुआ है क्या,
जीने की आस जगी, पहले कहाँ जीता था।
तुमको देखूं है बची, बस ये ही चाह मेरी,
तुझसे पहले ये मेरा, हाल ऐसा तो ना था।
तेरी जो चाह जगी, दिल को बेजार करे।
तू ही मुझको दे बता, कैसे क्या यार करें?

दिल की धड़कन में तेरा, नाम बस आने लगा,
मैं तुझे दुल्हन बना, ख्वाबो में लाने लगा,
जाने कैसे ये हुआ, मै तो हैरान सा हूँ,
मैं तो हर और तुझे, बस तुझे पाने लगा।
कैद से कैसे तेरी, दिल को आजाद करें?
तू ही मुझको दे बता, कैसे क्या यार करें?

Comments

Popular posts from this blog

अरमानों पर पानी है 290

रिश्ते

खिलता नही हैं