खौफ का नाम डोडेन (doden) भाग 1

工作进展如何?程医生一到就说。


工作将很快完成,相信我们,我们将处于领先地位。永志说。

导师的压力很大,我们必须在2019年底之前完成这个目标。程医生说。

是的,先生,一定会的。我们白天和黑夜都在做同样的事情。

听到在中国某城市的生物实验室中发生的这些事情,似乎正在制定一个宏伟的计划。


严格穿着军装穿着。科学家和博士几个月不能回家。似乎正在制定一个很大的计划。

अरे ये क्या ये तो चाइनीस भाषा मे टाइप हो गया, भले ये बात चीन के एक प्रयोगशाला में हो रही हो लेकिन मुझे लिखना तो हिंदी में ही है।

सबसे पहले में ये बता दूं कि पूरी काल्पनिक कहानी है इसका किसी देश या भाषा या किसी अन्य चीज़ से कोई लेना देना नही यही। जगह का नाम किसी के लिए किसी पर्वग्रह को प्रदर्शित नही करता। चलिए शुरू से शुरू करते हैं।


काम कैसा चल रहा है? डॉ चिंग आते ही बोला।

जल्दी ही काम हो जाएगा, यकीन मानिए हम सबसे ऊपर होंगे। विंग ची ने कहा। 

आकाओं का बहुत दबाब है 2019 के खात्मे से पहले हमे ये टारगेट पूरा करना है। डॉ चिंग ने कहा।

जी सर बिल्कुल हो जाएगा। हम दिन रात यही काम कर रहे है।

चीन में एक शहर में एक बायो प्रयोगशाला में होती ये बातें सुनकर लग रहा था कि कोई बड़ी योजना पर काम चल रहा है। 

आर्मी जैसी दिखने वाली ड्रेस में सख्त पहरा। शायद ये आर्मी तो नही लेकिन किसी बड़े योजना में लगी टीम की इतनी सुरक्षा, वैज्ञानिक और डॉ आखिर ऐसा क्या कर रहे कि महीनो से घर न जा पा रहे। आखिर ऐसा क्या चल रहा था।

तभी एक एनाउंसमेंट होती है, डॉ चिंग जहां भी हो उनको तुरंत हेड ने बुलाया है अर्जेंट मीटिंग है वर्क प्रोग्रेस की पूरी डिटेल के साथ आएं। चिंग के ऊपर ही इस मिशन की जिम्मेदारी थी। इस मिशन के बाद देश दुनिया से 20-30 साल आगे हो जाने वाला था जिसकी सफलता को निश्चित करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य था।

चलो विंग ची मुझे सारी जानकारी वाली फ़ाइल दो। मुझे जल्दी ही जाना होगा। फ़ाइल तो कंपलीट है ना जैसे बोला था। 

जी बिल्कुल अपने जैसा कहा वैसे ही कर दिया गया है।

डॉ चिंग अपनी गाड़ी से नियत स्थान पर पहुँचे वहां लोग पहले से ही उनका इतज़ार कर रहे थे। पहुचते ही मीटिंग में उनको पूरी जानकारी देने को कहा गया। 

हम जो मिशन पर है वो हम पूरा करने के निकट है। जल्दी ही वो काम पूरा हो जाएगा। उसके बाद मेरा काम लगभग खत्म हो जाएगा। क्योंकि हम लगभग सारी योजना बना चुके है। अब दूसरा चरण शुरू करने की तैयारी करनी होगी। दूसरे चरण की सारी योजना का काम कर्नल केन करेंगे। अभी मैं अपनी जानकारी देता हूँ। डॉ चिंग ने खड़े होकर बोला।

हमने जैसा प्लान किया था हमने उसी प्रकार के वायरस की खोज कर ली है। अब उसपर टेस्ट किये जा रहे है और कोशिश की जा रही है कि उसके उन्नत रूप को विकसित किया जाए। बस कुछ काम बाकी है उसके बाद इसकी टेस्टिंग की जाएगी। हमारा एक मात्र मकसद हमारे देश को दुनिया के सबसे ऊंचे शिखर पर ले जाना है और हमारी मेहनत काम आएगी और हमारे दुश्मन की खैर नही। संभल जाओ सब। आगे कुछ विशेष बातें बता रहा हूं ताकि आपको कुछ बेसिक जानकारी हो जाये। 

वायरस सर्वोत्कृष्ट परजीवी हैं; वे अपने लगभग सभी जीवन-निर्वाह कार्यों के लिए मेजबान सेल पर निर्भर हैं। जीवों के विपरीत, वायरस प्रोटीन को संश्लेषित नहीं कर सकते वायरस की प्रोटीन और न्यूक्लिक एसिड की मात्रा और व्यवस्था उनके आकार और आकार का निर्धारण करती है। 

कुछ वायरस में न्यूक्लिक एसिड के आसपास प्रोटीन की एक से अधिक परत होती है; अभी भी दूसरों के पास एक लाइपोप्रोटीन झिल्ली (एक लिफाफा कहा जाता है), मेजबान सेल की झिल्ली से निकला है, जो न्यूक्लियोकैप्सिड कोर को घेरता है। अधिकांश वायरस 20 नैनोमीटर (एनएम; 0.0000008 इंच) से 250-400 एनएम के व्यास में भिन्न होते हैं; हालांकि, सबसे बड़ा, व्यास में लगभग 500 एनएम और लंबाई में लगभग 700-1,000 एनएम है। हमने जो साइज चुना है जो न बहुत बड़ा है न बहुत छोटा। 

वायरस केवल एक मेजबान कोशिका के भीतर ही प्रजनन कर सकते हैं। पैतृक वायरस कई संतानों को जन्म देता है, आमतौर पर आनुवंशिक रूप से और संरचनात्मक रूप से मूल वायरस के समान। वायरस की क्रियाएं एक विशिष्ट मेजबान सेल की ओर और पर्यावरणीय स्थितियों पर इसकी विनाशकारी प्रवृत्तियों पर निर्भर करती हैं।

कुछ वायरस, विशेष तरह से के होते है इनसे संक्रमित कोशिका की मृत्यु तुरंत नहीं होती है। वायरल आनुवंशिक सामग्री निष्क्रिय रहती है या लंबे समय तक अपनी संख्या बढ़ाती रहती हैं  वायरल संक्रमण हमेशा कोशिका मृत्यु या ऊतक की चोट के परिणामस्वरूप नहीं होता है; वास्तव में, अधिकांश वायरस कभी-कभी पैथोलॉजिकल प्रभाव पैदा किए बिना ऊतक में निष्क्रिय हो जाते हैं, ऐसी स्थिति में उनका पता लगाना बहुत ही कठिन हो जाता है। 

संक्रमण के चक्र में पहला कदम यह है कि हमलावर पैतृक वायरस को होस्ट सेल की सतह से जोड़ना होगा। दूसरे चरण में, बरकरार विषाणु या तो बाहरी झिल्ली में प्रवेश करता है और कोशिका के आंतरिक भाग में पहुँच जाता है या कोशिका के आंतरिक भाग में वायरस के आनुवांशिक पदार्थ को इंजेक्ट करता है। डॉ चिंग बताये जा रहे थे।

इम्युनिटी में, एक किलर टी सेल एक वायरस से संक्रमित सेल को पहचानता है और उसको वायरस की वजह से मार देता है, इस प्रकार यह संक्रमण को समाप्त कर देता है क्योंकि एक मृत कोशिका के भीतर वायरस नहीं बढ़ेगा। यदि वायरस-संक्रमित कोशिकाएं मेजबान कार्यों के लिए आवश्यक नहीं हैं, तो हत्यारा टी सेल अन्य कोशिकाओं और दूर के ऊतकों को संक्रमित वायरस के प्रसार को रोक सकता है।  कभी कभी ये अटैक महत्वपूर्ण ऊतकों को भी नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए, एक वायरल संक्रमण के लिए प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया रोग का कारण बन सकती है। सामान्य तौर पर, क्रोनिक वायरल संक्रमणों के कारण होने वाली बीमारियां होती हैं, लेकिन यह भी कभी-कभी  प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाओं के कारण भी होती हैं जो वायरस से संक्रमित ऊतक को नुकसान पहुंचाती हैं।

डॉ चिंग लगातार बोले जा रहे थे और लग रहा था जैसे वो किसी बीमारी के बारे में बताने की कोशिश कर रहे है क्या है वो कैसे है। क्या प्लान है कैसे देश को नंबर 1 बनाएंगे। इसके लिए इंतज़ार करें अगले भाग का।





Comments

Popular posts from this blog

अरमानों पर पानी है 290

रिश्ते

खिलता नही हैं