प्रतिध्वनि ईबुक

अपनी रचनाओं को किंडल ebook के रूप में और अपनी आवाज में कविताये कहानियां यूट्यूब पर पब्लिश करने के लिए हमसे जुड़ें। हम सब मिलकर ही आकाश की ऊंचाइयों को छू सकते है अकेले अकेले नही।

हमारा मकसद है कि अन्य मंचो पर भी हमारी उपस्थिति दर्ज हो सके। उसके लिए हम निम्न तरीके से प्रयास करेंगे और अन्य साथियों का जो भी सुझाव होगा उसपर भी काम होगा।

ये ईबुक की बात हो रही है

बुक पब्लिश करना हर लेखक का सपना रहा है। पूर्व में ये काम पब्लिशर्स करते थे लेकिन उनके नियम बहुत अलग रहे। आप अगर फेमस हो, आपकी जान पहचान हो या बुक पब्लिश करने के पैसे लेकर आपकी बुक पब्लिश करेंगे। 

हम और हमारे जैसे हज़ारो लोग इसकी वजह से पब्लिश नही करवा पाते। और सालों साल रचनाये डायरी में रखी रह जाती है और धीरे धीरे सब खत्म।

लेकिन अब वर्तमान युग मे बुक का नया फॉर्मेट आया है ईबुक। जिसको पब्लिस करना आसान है और खर्चा न के बराबर है। ईबुक यानी इलेक्ट्रॉनिक बुक जिसको आप कैसे भी पढ़ सकटे है। मोबाइल, टेब, किंडल, कंप्यूटर या कहीं भी।

अभी हम बात करेंगे किंडल की। किंडल एक अमेज़न की डिवाइस है जो देखने मे मोबाइल से बड़ी टेब की तरह होटी है ये सिर्फ रीडिंग के काम आती है। आप अगर ये डिवाइस नही भी लेते तो सभी मोबाइल में किंडल app डाल कर आप हज़ारो लाखों किताबे पढ़ सकते है। किंडल पर 2 तरह से बुक होती है कुछ फ्री और बाकी सभी पेड। दाम बहुत कम क्योंकि इनको बनाने का खर्च बहुत कम है और एक ही बार बनाने के बाद लाखो करोड़ो कॉपी बेची जा सकती है। 

इसलिए आज के युग मे युवा किंडल या अन्य स्त्रोत से पढ़ते है भविष्य इसी का है।

*मैने अपर्णा जी की एक बुक पब्लिश की है "बेड गर्ल"*

https://www.amazon.in/dp/B084DPNXQC
first book publish on kindle by me,

author : Aparna


*और शशि जी की किताब पर काम चल रहा है।*


ये ईबुक amazon.in के द्वारा भारत मे और amazon.com द्वारा विश्व भर में सेल की जाती है। इसके अलावा अमेज़न की अलग देशो की साइट द्वारा उन देशों में भी सेल की जाती है जैसे amazon.uk इत्यादि।


मेरे हिसाब से अगर आप हार्ड बुक पब्लिश करवाते है तो भी आपका इतने बड़े मार्किट में पहुचना सम्भव नही कभी  भी नही जबतक आप बहुत बड़े ऑथर न बन जाये।

तो हम काम करेंगे ईबुक के लिए। ये बुक कॉपीराइट होती है। अगर कोई इन बुक के लिए ISBN लेना चाहेगा तो वो भी लेने पर काम चल रहा है। इसका खर्चा भी बहुत कम है।

छोटी कहानियां लेखकों से मिलाकर पोस्ट होंगी। या किसी एक लेखक की 5 से 6 कहानियां एक साथ एक बुक में। या बहुत सारे लेखकों की एक एक कहानियां से बुक बनाएंगे। 

लंबी कहानी हुई तो 1 ही कहानी से एक बुक

प्रत्येक लेखक के 5 से 6 कविता लेकर, 5 से 7 लेखकों की एक बुक यानी 30 से 35 कविताये से एक बुक।


इसके अलावा हम यूटुब पर भी आपकी ही आवाज में रचनाओ को डालेंगे जिससे सब मिलकर ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सकें



सवाल 
इसके लिए अमेज़न पैसे भी देती है

जवाब
जी सेल पर अमेज़न रॉयल्टी देती है जो लेखकों को दी जाएगी। अगर मिक्स लेखकों की बुक होगी तो वो उनमे बराबर बांट दी जायेगी

सवाल
लेकिन पता कैसे चलेगा कितने लोग पढ़ चुके हैं

जवाब
आपको हुई सेल की डिटेल महीने में शेयर की जाएगी।

सवाल
किंडल फ्री है??

जवाब
किंडल app फ्री है लेकिन,किंडल पर कुछ बुक फ्री है कुछ सब्सक्रिप्शन पर मिलती है यानी कुछ कुछ पेमेंट कर के उनलिमिटिड फ्री बुक्स। या फिर खरीद कर।
इसिलिए वहाँquality maintained है।

सवाल
यह मात्र ई बुक होगी या पेपरबुक?

जवाब
ईबुक, और अगर पेपर बुक को पब्लिश करवाना है तो उसके लिए भी सेंड कर सकते है पब्लिशर को उसकी जो पेमेंट होगी आपको करनी होगी।।

सवाल
शब्द संख्या कितनी चाहिए उसमें।

जवाब
अनलिमिटेड

सवाल
ई-बुक पर सुनते हैं अमेज़न तुरंत पैसे देता है।

जवाब
नही। उनका साईकल होता है और कुछ मिनिमम लिमिट जैसे 1000 होने पर या 500 होने पर।


हमारे ग्रुप को जॉइन ककरने के लिए 9810076059 पर व्हाटसअप करें या निम्नलिखित लिंक से ग्रुप जॉइन करें।

https://chat.whatsapp.com/Dj48kHB7Vip5nWTjwnPGKz


सभी से अनुरोध है कि और लोगों को भी जोड़ें।


चलिए आज ईबुक को सर्च करने के तरीके के बारे में बताता हूँ। वैसे आप सबको पता ही होगा लेकिन किसी को पता न हो तो।

किंडल की बुक अमेज़न पर उपलब्ध रहती है। इसको पढ़ने के लिए आपको फ़ोन में एक app डालना होगा जिसका नाम है *kindle*

आप वहां सर्च पैनल से पुस्तक सर्च कर सकते हैं।

1.
आप अपनी बुक को नाम से सर्च कर सकते है। हिंदी या इंग्लिश दोनो में लिखकर।

2
लिंक के द्वारा अमेज़न से।

3
ASIN नंबर के द्वारा जो हर बुक का अलग होता है। ये अमेज़न का  स्टैण्डर्ड नंबर है जिसके द्वारा आप पुस्तक या कुछ भी सर्च कर सकते हैं।

बस ये ध्यान रखे किंडल अमेज़न की iid से ही खुलता है

किंडल के बारे में।

किंडल एक तरह का डिवाइस होता है  जो लगभग टेबलेट ( टेब) की तरह होता है ये डिवाइस अमेज़न का है। इसका डिस्प्ले बिल्कुल बुक की तरह होता है।

अब जो किंडल नही ले सकते वो मोबाइल में kindle app डाल कर वही फीलिंग ले सकते है।।

ईबुक के फायदे।

आप सब को प्रिंट पुस्तको के फायदे पता ही होंगे। आज ईबुक के फायदे की बात करते है।

1 पर्यावरण
ईबुक के लिए कैमिकल इंक, पेपर की जरूरत नही होती तो हमारे पेड़ों की रक्षा।

2
ईबुक के लिए जगह की जरूरत नही।  ये मोबाइल में आ जाता है। आप 1GB  स्पेस में लगभग 700 से 1000 पुस्कक जमा कर सकते है जबकि प्रिंट पुस्तक के लिए आपको बड़ी जगह चाहिए।

खर्चा

ईबुक बनाना 1 बार की कॉस्ट है। प्रिंट की तरह ये समाप्त नही होती। 1 बार पब्लिश होने के बाद उसकी 10 कॉपी बिके या 1 लाख। कोई फर्क नही पड़ता। इसी वजह से ईबुक पढ़ने वालों और लिखने वालों दोनो के लिए फायदे का सौदा है।

आप कभी भी कहीं भी ईबुक खरीद सकते हो पढ़ सकते है। कोई जगह या खरीदने के लिए अलग समय की जरूरत नही


Comments

Popular posts from this blog

अरमानों पर पानी है 290

रिश्ते

खिलता नही हैं