प्रिये प्रधानमंत्री जी


मैं देश का एक नागरिक, आपसे अनुरोध करता हूँ कि मुझे बैक द्वारा 10 करोड़ का लोन दिलवाने में मदद करें जिससे मैं अपना बिजनेस शुरू कर सकूं. मेरा यह वादा है कि बिजनेस सेट हो जाने के बाद टोटल बिजनेस का 50% आपकी पार्टी को दान दूंगा, आप चाहे तो लोन समझौते में यह Term भी डाल सकते हैं। एक और वचन में आपको दूंगा की कभी भी विजय माल्या की तरह देश छोड़ कर नही जाऊंगा और पूरा लोन ब्याज सहित वापस करूँगा।


मैं आपको एक और वचन दूँगा कि आपकी हर सही गलत बात का समर्थन करूंगा, आपके सभी विरोधी मेरे विरोधी होंगे, और कभी महंगाई, अच्छे दिन, काला धन, आपकी पार्टी या मातृ संगठन का विरोध, गरीबों और किसानों के कल्याण, ऑवार्ड वापसी, किसान आत्महत्या, पाकिस्तान को सबक सिखाने, आपके खिलाफ नारे लगाने जैसे देशद्रोही विचारों और कार्यों से दूरी बनाये रखूंगा, और ऐसा कार्य करने वालों का निष्ठा से जोरदार विरोध करूंगा.


मेरा बिजनेस स्थापित होने के बाद सपरिवार, अपने सभी कर्मचारियों, और अधिकतम लोगों को लेकर आपकी सभा में जाऊँगा, नमों नमों मेरा प्रिये मंत्र होगा. मेरे कार्यालय में आपकी सभा के दिन और उसके अगले दिन पूर्ण अवकाश रहेगा. मेरा और मेरे परिवार का वोट हमेशा आपकी पार्टी को मिलेगा, चाहे कोई भी उम्मीदवार क्यों न खड़ा हो.


आपसे एक निवेदन और है कि मुझे वो प्रशिक्षण दिलवाने का भी प्रबंध करवाएं जिससे कि मेरा बिज़नेस तेजी से आगे बढ़े, मुझे ज्ञात हुआ है कि देश में इस तरह के प्रशिक्षण दिए जाते हैं, देश के मुझे जैसे बेरोजगारों को इस तरह के प्रशिक्षण की अति आवश्यकता है।


अतं में इस आशा के साथ की आप मुझे अपनी दया दृष्टी से कृतार्थ करेंगे, और जल्दी ही लोन दिलवाने की कृपा करेंगे।


आशोन्मुखी 


Comments

Popular posts from this blog

अरमानों पर पानी है 290

रिश्ते

खिलता नही हैं